32 लाख के कारण हुयी हरेन्द्र की हत्या

0
6762

बक्सर खबरः सोनहीपट्टी में हुयी हरेन्द्र की हत्या के राज खुल गये है। मौत की वजह बस स्टैड़ का ठेका नही है। जमीन की लेन-देन से जुड़ा  है। यह खुलासा मृतक की पत्नी इंदू देवी ने पुलिस को दिये बयान में किया हैा उनके अनुसार  विकास वर्मा के साथ जमीन खरीद विक्री का कारोबार करते थे। जिसमें विकास से 32 लाख रूपया लेना था। कर पिछले एक सप्ताह से हरेन्द्र उसके उपर दबाव बनाए हुए थे। सोमवार को 30 हजार रूपया देकर गया। विकास और अन्य तीन ने मिलकर मेरे पति की हत्या करायी है। इंदू के बयान पर पुलिस ने विकास वर्मा सहित तीन अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राघव दयाल ने की। उन्होनें कहा कि आरोपी विकास वर्मा पकड़ने के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके पूर्व आक्रोशित लोगों द्वारा बाईपास रोड को दो घंटे जाम रखा और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। मौके पर सदर एसडीपीओ शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ अनीता भारती पहुंच लोगों को समझा-बूझाकर जाम को छुडवाया। वहीं सूत्रों ने बताया कि जई मुहल्ला का रहने वाला विकास पुलिस के हत्थे चढ गया है। इस हत्या में जेल से हाल में छूट कर आए दो नवोदित अपराधियों का हाथ है। उनका नाम भी जल्द ही सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here