22 दिन से चल रहा मेगा ब्लाक पर भड़का यात्री कल्याण समिति

0
978

बक्सर खबरः रेलवे द्वारा पिछले बीस-पच्चीस दिनों से लगाए जा रहे ब्लाक के कारण परिचालन बाधित होने से नाराज यात्री कल्याण समिति ने जमकर हंगामा किया। सदस्यों द्वारा मंगलवार को पैनल रूप के सामने जमकर बवाल काटा। यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुचारू करने की मांग रेलवे से की। सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा लगभग 25 दिनों से लगातार ब्लाक लगाया जा रहा है। जिससे अप लाईन में 509 अप तथा 565 अप जैसी उपयोगी पैसेंजर ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है। जिसका खामियाजा नौकरी- पेशा वाले लोगों तथा डेली पैसेंजरी करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।

दोनों ट्रेने ऐसे समय पर है जिनसे हर दिन सैकड़ो दैनिक यात्री जिला मुख्यालय में नौकरी करने तथा अपने कार्यो के निष्पादन को जाते है। इसके बाद दोपहर एक बजे के पहले कोई एक्सपे्रस ट्रेन भी अप लाईन में नहीं हैै। जिस कारण यात्रियों को खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिंह ने कहा कि तीन दिन से अधिक के ब्लाक के लिए रेलवे द्वारा सूचना दी जाती है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में ब्लाक हटाने या आम जन को इसकी सूचना देने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की गई है। उन्होंने कहा कि यह सांकेतिक विरोध है यदि रेलवे शीघ्र इस पर अमल नहीं करता है तो जल्दी ही चक्का जाम किया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में दीपक यादव, संटू मित्रा, दयाशंकर सिंह, बाबूलाल राम, निहार रंजन, राहुल सिंह, पियुष ओझा, दीनदयाल ओझा, शेखर ओझा, नवीन तिवारी, आयुष कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here