18-19 को होगा प्रखंडवार मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

0
266

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दो दिन पहले सभी सहायक एवं नोडल पदाधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। आज 15 फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कोषांगों का गठन कर दिया। इसके साथ ही प्रखंडवार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार 18 एवं 19 फरवरी को सभी प्रखंड़ों में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थान का चयन करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ और सीओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

समय और प्रशिक्षण लेने वालों की श्रेणी भी घोषित कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 18 तारीख को प्रथम पाली में हाई स्कूल, द्वितीय पाली में मध्य विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल होंगे। 19 तारीख को प्रथम पाली में प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारी तथा दूसरी पाली में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जानकारी के आपको बता दें कि प्रथम पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का है। दूसरी पाली 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित है। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here