चौथा दिन- बक्‍सर अनुमंडल के चुनाव परिणाम

0
2644

बक्‍सर खबर (1जून): लगातार चौथे दिन पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य चला । शाम छह बजे के बाद जो परिणाम प्राप्‍त हुए वे निम्‍न हैं।

बोक्‍सा पंचायत

मुखिया – निलम देवी 1171, दूसरे स्‍थान पर चिंता देवी 854

सरपंच- फूला देवी -1234, दूसरे स्‍थान पर विमला देवी -1048

बीडीसी जयकिशुन पासवन – 708, नंदलाल राम -334

जगदिशपुर पंचायत 

मुखिया- अनिल कुमार यादव-1645, सुशिला देवी -1563

सरपंच- चितरंजन सिंह -2107, विजय कुमार 1875

बीडीसी उत्‍तरी – लतिफन बीबी -565, दूसरे स्‍थान पर निजामुदिन 528

बीडीसी दक्षिणी – रंभा देवी -410, दूसरे स्‍थान पर फूल कुमारी -342

चुरामनपुर -शशीप्रभा(पत्‍नी स्‍वर्गीय झमन पांडेय)-1341, दूसरे स्‍थान पर अखौरी निर्मल-791

अहिरौल – शिवबल्‍लभ राम 637, दूसरे स्‍थान पर विश्‍वनाथ कुमार 574

बक्‍सर प्रखंड में गुरुवार को खुटहां, उमरपुर व उसके बाद सोनवर्षा पंचायत की गिनती पुरी होगी। वैसे खुटहा पंचायत की गिनती लगभग पूरी हो चली है। कुछ बूथ शेष रह जाने के कारण आज परिणाम घोषित नहीं हो सका।

 

चौसा प्रखंड मुखिया परिणाम 
चुन्‍नी – विष्‍णु सिंह 1497, दूसरे स्‍थान पर मनीषा देवी 910
चौसा – आश देवी (पूर्व मुखिया की पत्‍नी) 1339, दूसरे स्‍थान पर किरण यादव( मनोज यादव की पत्‍नी) 1165
पवनी- गिरजा देवी 1177, दूसरे स्‍थान पर पुनम ओझा 862
राजपुर प्रखंड मुखिया परिणाम 
हरपुर -संदीप कुमार राय 1231, दूसरे स्‍थान पर  पिंटू राय 1135
रसेन – गुदरी राम 1231, दूसरे स्‍थान पर माधुरी कुमारी -751
हेठुआ- ललन रजक -1073, कमल कुमार 922
खरहना -अनिल कुमार उर्फ मुन्‍ना सिंह -1316,  दूसरे स्‍थान पर जगलाल चौधरी -959
इटाढ़ी प्रखंड मुखिया परिणाम  
बीझौरा पंचायत से सीता देवी 
हरपुर जलवासी से -निधु राय -1196, दूसरे स्‍थान पर असतुरना देवी 592
हकिमपुर से दो दिन पहले चुनाव जीत चुके ओंकार राय को आज प्रमाणपत्र दिया गया 
कुकुढ़ा से -नंदलाल 1584, दूसरे स्‍थान पर संगिता देवी -1480 
जिला परिषद –
राजपुर पश्चिमी से प्रियंका देवी -3562, दूसरे स्‍थान पर लक्ष्‍मी देवी 3026
इटाढी पश्चिमी से सुधा देवी 9660, दूसरे स्‍थान पर जलालु अंसारी 9240
चौसा से – बुचिया देवी उर्फ लालु की बंसती 10416
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here