स्वामी जी का आर्दश युवाओं में लिए प्रेरणा के स्त्रोत : एवीबीपी

0
164

बक्सर खबरः गुरूवार को एम.वी कालेज में एबीवीपी के द्वारा 154वीं जयंति मनाया गया। जिसमें पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्वामी जी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरमंत्री पशुपति नाथ पाठक एवं संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य गजेन्द्र कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुये विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी जी को यु्वाओं से बड़ी उम्मीदें थीं। उन्होंने युवाओं की अहं की भावना को खत्म करने के उद्देश्य से कहा था कि यदि तुम स्वयं ही नेता के रूप में खड़े हो जाओगे, तो तुम्हें सहायता देने के लिए कोई भी आगे न बढ़े। अगा सफल होना चाहते हो तो पहले अहं का नाश करो। उन्होंने युवाओं को धैर्य, व्यवहारों में शुद्धता रखने, आपस में न लड़ने, पक्षपात न करने और हमेशा संघर्षरत् रहने का संदेश दिया। आज भी स्वामी विवेकानंद को उनके विचारों और आदर्शों के कारण जाना जाता है। आज भी वे कई युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। इस मौके पर कालेज के शिक्षक यशवंत सिंह, बाला जी वर्मा, राजेश कुमार,श्याम विहारी मिश्र वही छात्रों में सन्नी सिंह, विरेन्द्र प्रताप चैहान, प्रशांत राय, रामबाबू सिंह, श्याम सुंदर ओझा, बैभव अरूण, प्रशांत सिंह सहित दर्जन छात्र व शिक्षक मौजूद थे। सुमित्रा महिला कालेज में मनायी गयी स्वामीजी की जयंति
बक्सर खबरः सुमित्रा महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गई। उपस्थित कालेज के प्राचार्य डा. शोभा सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, व्याख्यता और छात्राओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण किया। उपस्थित वक्ताओं ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में स्वामी जी के विचारों को आत्म सात करना जरूरी है। कार्यक्रम पदाधिकारी ने जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद के विचारों को नौका पर आरूढ होकर ही हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। फखरूदीन खां, सुरेशचंद्र त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार सिंह, डा. धनंजय द्विवेदी, डा. सुनील कुमार सिंह, डा. दिनेश कुमार सिंह, डा. किरण सिंह, कुमार रमेशचंद्र प्रसाद, मीरा कुमारी, डा. मनोज तिवारी, डा. अम्बिका सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया. मौके पर छात्रा अंशु कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, रीना केशरी, रागिनी कुमारी, पुनम कुमारी, तारा, मीना के अलावे अभय, शाहिद नसीम, ललन राय, राजेश उपस्थित रहें.

एस.एम कालेज में स्वामी जी का जयंति मनाते शिक्षक व छात्र

शिवसेना ने मनाया विवेकानंद जयंती
बक्सर खबरः पुराना भोजपुर मे स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया। जिसमें शिव सेना जिला प्रमुख सोनू कुंवर ने केक काटकर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के कदमो पर चलना चहिये। अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम करना चाहिए। हम युवा ही देश को नई दिशा दे सकते है। मौके पर युवा जिला प्रमुख.सोनू मिश्रा युवा प्रदेश महा सचिव प्रकाश कुमार जिला छात्र अध्यक्ष आनंद प्रधान सिमरी प्रखंड अध्यक्ष अजय ओझा, रंजन ओझा, रत्नेश कुंवर, कुंदन कुंवर,रत्नेश चैबे सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।

पुराना भोजपुर में स्वामी जी का जयंति मनाते शिवसंना कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here