स्टेशन की रंगाई पुताई देख लौट गए जीएम

0
686

बक्सर खबर : हाजीपुर रेलवे मंडल के महाप्रबंधक एके मित्तल बुधवार को बक्सर आए थे। उनके आगमन को देखते हुए स्टेशन को साफ-सुथरा किया गया था। रंगाई-पुताई भी हुई। इस बीच एक काम यह अच्छा हुआ कि स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगा बोर्ड भी नया हो गया। जो पिछले कई सालों से टूटा हुआ था। दोपहर के वक्त जब उनका आगमन हुआ तो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया के सवालों से वे बचते रहे। पूछने पर उन्होंने कहा व्यवस्था में सुधार जारी है। दानापुर से मुगलसराय तक के स्टेशनों का निरीक्षण हो रहा है। यहां एक साल के भीतर नया और बड़ा प्रतीक्षालय बन गया। पहले से बड़ा फूट ओवर ब्रिज बन गया। उस पर शेड लगेगी। यह सतत प्रक्रिया है। बेहतर यात्री सुविधा के लिए निरीक्षण हुआ है। आवश्यकता अनुसार उसे पूरा किया जाएगा। जाने से पहले उन्होंने एक दर्जन कर्मचारियों को बेहतर सेवा के लिए रीवार्ड दिया।
सम्मानित हुए कर्मचारियों के नाम
आर आर ओझा -टीआई, बक्सर
ओम प्रकाश -बिजली बक्सर,
शंभु प्रसाद -एसएसई बक्सर
अभय गेट मैन दिलदारनगर
अक्षय कुमार, नीतीशदत्त सिंह, शंकर अजय पटेल आरपीएफ इंस्पेक्टर, रामप्रवेश सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, विद्याविलास पांडेय, अमित कुमार। इन सभी को जीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here