सोशल मीडिया पर प्रशासन हुआ सख्त

0
3187

बक्सर खबर : सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुका है। इसके लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आए दिन गलत अफवाहों के कारण खराब हो रहे माहौल के लिए ऐसे लोगों को जिम्मेवार माना जा रहा है। जो विभिन्न समाचार के नाम से ग्रुप बनाकर कापी पेस्ट का गेम खेल रहे हैं। सदर एसडीओ और डीएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। जिसकी प्रति संलग्न हैं। आप पढ़ सकते हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है। ह्वाट्स एप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे माध्यमों में गैर जिम्मेवार लोग अनाधिकृत सूचनाओं का आदान प्रदान कर माहौल को खराब करते हैं। वैसे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी। इस लिए ग्रुप एडमीन की जिम्मेवारी बनती है। गलत सूचना देने वालों का खंडन करें, वैसे लोगों का ग्रुप बनाए जिन्हें आप जानते पहचानते हों। ऐसे लोग अगर गलत व जन भावना को ठेस पहुंचाने वाले कार्य करते हैं तो उन्हें निकाल बाहर करें। अन्यथा ग्रुप एडमीन इसके लिए जिम्मेवार होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here