सेवा धर्म के तहत अस्पताल का हो रहा जिर्णोधारः कनिका

0
386

बक्सर खबरः हमारा प्रयास है कि डुमरांव राज अस्पताल के पुराने गौरव को वापस लाना है। महाराजा कमलबहादुर सिंह के द्वारा अस्पताल निर्माण ही सेवा धर्म के तरह था। हमें उने सपनों को एक बार फिर सकार करना है। यह युक्त बातंे राज अस्पताल में मेडिसीन स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर युवरानी कनिका सिंह ने कही। उन्होने कहा कि दवा दुकान का खोलने से मरीजों को बजार रेट कम दाम में दवा मिलेगा। इसके साथ ही हमलोग अल्ट्रासाउड के व्यवस्था के लिए तीन-चार कंम्पनियों का चेकप ले चुके है। जल्द ही शुरू होगा। इसके अलावे आर्थोपेड़िक के डाक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता को बहाल किया गया जो मंगलवार का आते है। चर्मरोग डाक्टर डा. एम. एहसान अंसारी, रविवार को आते है। सिंह ने कहा कि हम डुमरांव के लोगों से अपील करते है कि अस्पताल के पुनः गौरव वापस हो इसके लिए सहयोग व सलाह दोनों दे जिससे की पुराने दिनों की यादें ताजा हो सके। इस मौके पर युवराज चंद्रविजय सिह, महराज शिवांग विजय सिंह, समृद्ध विजय सिंह डा. बालेश्वर सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, मुमताज अंसारी, रतन सिंह, दीपू सिंह, ठाकुर सिंह सहित सैकड़ों कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here