सेवानिवृत बैककर्मी इंद्रजीत पांडेय को दी गयी विदाई

0
603

बक्सर खबर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ढ़काइच के रिटायर्ड बैंककर्मी इन्द्रजीत कुमार पाण्डेय का विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम रविवार को राज हाईस्कूल के प्रांगण में मध्य ग्रामीण बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के तत्वधन में हुआ। जिसकी अध्यक्षता विमलेश कुमार तथा संचालन शिक्षक मनीष जायसवाल ने किया। ने की। विदाई समारोह का उद्घाटन बी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संबोधन करते हुये बीइएफआई के उपाध्यक्ष बी प्रसाद ने कहा कि इंद्रजीत जी का कार्यकाल सन् 1984 में पूर्व भोजपुर-रोहतास ग्रामीण बैक में लिपिक सह कोषाध्यक्ष के रूप में हुआ। उन्होनें ने 32 साल के लम्बे सेवा काल में विभिन्न शाखाओं में कर्तव्य कर्मो का निष्पादन कर अपने क्षमता और दक्षता का परिचय दिया।ग्रामीण बैक के पुर्नगठन के बाद मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के रूप में नया स्वरूप मिला। पाण्डेय जी अपने कर्तव्य कर्मो को अंजाम देते रहे। मुख्य अतिथी जे. पी. दीक्षीत (महासचिव बैंक इम्पाइज फेडरेशन बिहार) ने कहा कि पाण्डेय जी में एक कुशल नेतृत्व की क्षमता भी थी। नौकरी के साथ वह बैक इम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष भ निर्वाचित हुये। अध्यक्ष पद पर रहते हुए इन्होंने कई बड़े काम का अंजाम दिये। जिसके कारण हमें और बैंक कर्मीयों को इनकी मार्ग दश्न की कमी खलेगी। शिक्षाविद् ब्रम्हा पाण्डेय ने श्री पाण्डेय को मृदुवादी व्यक्तित्व के धनी बताते हुए कहा कि वे नौकरी के दौरान हमेशा अपने कर्म को सर्वोपरी माना। विदाई समारोह के मौके पर इंद्रजीत पाण्डेय जी ने कहा कि विदा के बेला में भावुकता का सघन होना स्वभाविक है। आज की इस घड़ी में आप हमारे साथ आये इसके लिए मैं आप सबको धन्यबाद देता हूं। कार्यक्रम में यूनियन के पूर्व महासचिव कामरेड अरूण कुमार, कामरेड आरपी सिंह, यूनियन के संयोजक मनोज कुमार, आफिसर एशोसिएशन के महासचिव कामरेड अंजन मिश्र, उपध्यक्ष ऋषि प्रकाश, सचिव लोकेश प्रसाद सिन्हा। इस मौके पर ग्रामीण बैंक के जिले के विभिन्न शाखाओं से बड़ी संख्या में मैनेजर व कर्मी तथा शहर के गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here