सुशासन का ढिंढोरा, दादा के मुहल्ले में जीना बेहाल

0
1232

बक्सर खबर: सरकार के घर के आगे लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। परन्तु न तो डुमरांव नगर परिषद को उनका डर है न ही जनता जनार्दन का। बस मकसद एक है लूटखसोट। यह उक्त बातें गुरूवार को बड़ाबाग स्थित अपने कार्यलाय में भाजपा नेता युवराज चंद्रविजय सिंह व शिवांग विजय सिंह ने। उन्होंने कहा कि सरकार हम इस लिये संबोधन कर रहे है। क्योंकि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नरायण सिंह घर इसी रोड़ में पड़ता है। कड़वी से बड़ाबाग को जाने वाली सड़क की हालत यह है कि पिछले दो साल से जलजमाव के कारण नरकीय जीवन-जीने के लिए विवश है। आमजन से लेकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं। कहने को लोग शहर में रहते है परन्तु गांव के पिछड़े इलाकों से भी बतर जींदगी जी रहे है। आखिर किस बात का टैक्स दे लोग। कई बार शिकायत के बाद नाली बनी परन्तु लूटखसोट के कारण मानक को अनदेखा कर दिया गया जिससे और भी नरकीय हालत बन गयी है। वही युवराज ने पुलिस पर निशाना साधते हुये कहा कि व्यवसायी मुर्गा व्यवसायी हत्या कांड में पुलिस का लचर रवैया साफ दर्शाता है कि वह अपराधी को बचा रही है। डुमरांव थानाध्यक्ष व डीएसपी दोनो ही इस मामले में लीपा-पोती करने में जुटे है।

जलजमाव
जलजमाव
विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here