सावधान: साइबर क्राइम का नया पैतरा, परीक्षा के नाम पर वसुली

0
996

बक्सर खबरः हैलो मै बोर्ड आफिस से आफिसर राजू कुमार बोल रहा हूं। आपका बेटा सौरभ कुमार इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हो गया है। बेटे को इंटरमीडिएट में पास कराना चाहते है। हमारे एकाउंट में दस हजार रूपया जमा करे। मंगलवार को दोपहर 1ः26 बजे नगर के गोला रोड निवासी इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के परीक्षार्थी सौरभ कुमार के पिता के मोबाईल नंबर पर 8873639592 नंबर से फोन आया। फोन करने वाला खुद को बार्ड आफिस का आफिसर बता रहा था। उसने एक खाता नंबर में दस हजार रूपये डालने की बात कही। सौरभ के पिता द्वारा फर्जी बोर्ड अधिकारी बन फोन करने वाले के नंबर पर डुमरांव थानें में सनहा दर्ज कराया गया। बताया जाता है ।

इस इंटर तथा मैट्रिक परीक्षा में काफी सख्ती हुई थी। मेधा घोटाला के बाद अपनी छवि सुधारने में लगा बिहार बोर्ड परीक्षा संचालन को काफी मुश्तैद कर रखा है। लेकिन बोर्ड के कवायद पर पानी फेरते हुए कई जालसाज फर्जी अधिकारी बन छात्रों का आर्थिक शोषण करने का प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि सौरभ कुमार अकेला ऐसा परीक्षार्थी नहीं है जिसके मोबाईल पर फोन कर पास कराने के नाम पर रकम की मांग की गई है। बल्कि कई ऐसे छात्रों ने दबी जुबां ऐसे फोन आने की बात कही है। हालांकि कई कारणों से अधिकतर लोग पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा रहे है। जिस कारण जालसाजों का मनोबल बढ़ा हुआ है। फिलवक्त ऐसे लोगों के लिए नजीर बनकर उभरे सौरभ के पिता ने पुलिस को एक मौका जरूर दे दिया है। देखना है डुमरांव पुलिस इस मामले के उदभेदन में कितनी संजीदगी दिखाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here