सात फरवरी को बंद रहेंगे बैंक

0
415

बक्सर खबर : डिजीटल पेमेंट से देश जुड़ रहा है। लेकिन इसका विरोध बैंक कर्मचारी ही कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपना हर काम आनलाइन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके विरोध में देश के तीन बड़े बैंक एसोसिएशन ने एक जुटता दिखाई है। सबने निर्णय लिया है। सात फरवरी को सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। शनिवार को केनरा बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की बैठक हुई।

जिसमें संयुक्त सचिव अनिरुद्ध पांडेय शामिल हुए। उन्होंने सात तारीख को हड़ताल पर जाने के लिए बैंक कर्मियों से समर्थन मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान आरबीआई ने सरकारी बैंकों से ज्यादा रुपये निजी बैंक को दिए। इसकी जांच होनी चाहिए। ऋण वसूली के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। इस बैठक में गोपाल उपाध्याय, हरिश कुमार, बलराज, श्वेता श्रीवास्तव, दीप शिखा, सान्ता राय, शंकर ओझा व कांता राम शामिल हुए।

शराब के तस्करों व ग्रामीणों में घमासान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here