सर्वजीत एचपी को मिला बिहार-झारखंड का बेस्ट वितरक का खिताब

0
984

बक्सर खबरः सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरी को बिहार-झराखंड का बेस्ट वितरक का खिताब मिला है। पटना में 22-25 फरवरी तक आयोजित सक्षम कार्यक्रम में यह प्रमाण पत्र दिया गयी। प्रमाण पत्र जीएम मार्केटिंग बंबे अनंत नरायण के द्वारा सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरी के प्रबंधक प्रेम सागर कुमार को दिया गया। कुमार ने सर्वाधिक 2016-2017 में उज्जवला योजना के तहत 3,500 गरीब बीपीएल परिवार को कनेक्शन दे कर रिकार्ड बनाया। साथ ही पुरे साल में 5,500 नये उपभोक्ता को बनाया।

प्रेम सागर कुमार ने बक्सर खबर से बातचीत करते हुये कहा कि जब मैं सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरी के नाम से नवम्बर 2013 में खुला तो डुमरांव अनुमंडल का दुसरा वितरक केन्द्र था। आलम यह था कि सिलेन्डर समाप्त हो जाने पर लेना भगवान से भेंट करने के बराबर था। आधी रात को मैनें खुद लाइन में खड़े हो अगले दिन सिलेन्डर लिए है। उसी समय एचपी ग्रामीण गैस वितरक का आवेदन आया। मैंने भरा भगवान का शुक्र है कि यह डीलरशीप मुझे मिला। मैने प्रण किया कि मेरे ऐजेंसी से कोई भी बिना सिलेन्डर लिए वापस नही जायेगा। मैने अपने ग्राहकों को संतुष्ठ किया। जिसका परिणाम है कि आज मुझे ये खिताब मिला। ज्ञात हो कि 2015-16 में सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरी को बिहार बेस्ट वितरक का प्रमाणपत्र मिला था। इस साल बिहार-झारखंड में बेस्ट वितरक का प्रमाणपत्र मिला है।

सक्षम मीट में बोलते प्रेम सागर कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here