सरकार के खिलाफ आइएमए ने दिया धरना

0
675

बक्सर खबर : इंडियन मेडीकल एसोसिएशन ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। सत्याग्रह के नाम से आयोजित शांति पूर्ण प्रदर्शन में शहर के सभी प्रमुख चिकित्सक शामिल हुए। अपना विरोध जताते हुए चिकित्सकों ने स्मार पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। जिसमें पांच मांगे थी। प्रमुख मांग में एमसीआई के पुनर्गठन, पीएनटीडी एक्ट में सुधार का उल्लेख था। डाक्टरों ने बताया कि विरोध का कारण है नेशनल कौंसिल के मेम्बरों की संख्या सरकार क्यूं घटा रही है, उनका चयन पहले स्टेट की टीम करती थी। इसका अधिकार भी सरकार अपने पास रखना चाहती है। इससे हमारे अधिकारों का हनन होगा। यह आंदोलन राज्य व्यापी है। जिसके तहत जिला मुख्यालय पर भी इसका आयोजन हुआ। जो प्रमुख लोग उपस्थित हुए उनमें डा. सीएम सिंह, डा. अरुण कुमार, डा. शैलेश राय, डा. कुमार गांगेय राय, डा. तनवीर फरीदी, डा. एके सिंह, डा. एस एन उपाध्याय, डा. वेद प्रकाश, डा. एसएन राय, डा. संजय कुमार, डा. सौरभ कुमार, डा. तुषार सिंह, डा. उज्वल कुमार राय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here