संदिग्धों की होगी तलाशी, कोर्ट परिसर में बढ़ी सुरक्षा

0
565

बक्सर खबर : व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को जिला जज प्रदीप मल्लीक ने स्वयं परिसर का मुआयना किया। इसके बाद कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा भी वहां पहुंचे। उन्होंने यह निर्देश दिया कि अब कैंपस में सुरक्षा के लिए तीन सहायक अवर निरीक्षक व बीस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इनमें दस मुख्य गेट के आस-पास रहेंगे। अन्य दस पूरे परिसर में भ्रमण करते रहेंगे। जरुरत पडऩे पर वे किसी भी संदिग्ध की तलाशी ले सकते हैं। न्यायालय परिसर को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उन्होंने आमजन एवं अधिवक्ता बंधुओं से प्रशासन को मदद करने की अपील की।

हाजत में भी बढ़ेगी सुरक्षा
बक्सर : निरीक्षण के दौरान जब कप्तान प्रवेश द्वार के पास बने हाजत को देखने गए तो दंग रह गए। उन्होंने कहा कि यहां बैरक में पान कौन थूकता है। पूछताछ में उन्हें एक और जानकारी मिली। बंदी छत के उपर से आने जानी वाली महिलाओं, लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं। एसपी ने आदेश दिया कि अब इस बैरक की खिड़कियों पर पर्दे लगेंगे। अथवा जरुर हुआ तो उन्हें पैक भी किया जा सकता है। हाजत में सुरक्षा के लिए पहले पांच सिपाही तैनात रहते थे। उनकी संख्या बढ़ाकर दस करने का निर्णय भी उन्होंने लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here