श्रीश्री का मना जन्‍म उत्‍सव, ज्ञानमंदिर में बंटा प्रसाद

0
436

बक्‍सर खबर : आर्ट आफ लिविंग के जनक श्री श्री रविशंकर जी का जन्‍म 13 मई को हुआ था। जिसके कारण अक्‍सर गुरु जी कहा करते हैं। मैं तो तेरा हूं अर्थात तेरह मई के जन्‍में गुरुजी अपने आप को सबका बताते हैं। उनकी जयंति पर शुक्रवार को शहर के बाजार समिति रोड में स्थित ज्ञान मंदिर में उनका जन्‍म उत्‍सव मनाया गया। इस संस्‍था से जुड़े लोगों ने गुरु पूजा अनुष्‍ठान के तहत उनकी आराधना की। विश्‍व को ज्ञान की नयी परिभाषा देने वाले पूज्‍य रविशंकर जी के स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की मंगल कामना की गयी। इस दौरान योग शिक्षक जितेन्‍द्र पांडेय, वर्षा पांडेय, संतोष  मिश्रा, बसंत चौबे, दीपक पांडेय के अलावा शहर के सभी प्रमुख व सक्रिय आर्ट आफ लिविंग कार्यकर्ता मनो योग से गुरु पूजा में शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here