शराब बंदी को समर्पित रही अंबेदकर जयंति

0
258

बक्सर खबर : सम्राट अशोक और डा. भीम राव अंबेदकर की जयंति पर धनसोई में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 14 को प्रभात फेरी निकाल इन महापुरुषों को याद किया गया। शुक्रवार को उनकी याद में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शराब बंदी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। शिक्षक संघ राजपुर पूर्वी, परिवर्तन सांस्कृतिक मंच एवं एसोसिएशन फार स्टडी एंड एक्शन के संयुक्त सहयोग से आयोजन किया गया। जंगलिया बाबा स्थान पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध शिक्षक राजपति राय ने की। मौके पर उपस्थित आमंत्रित अतिथियों ने संयुक्त रुप से पंचदीप जलाकर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सम्मिलित लोगों ने महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक और डा. अंबेदकर के जीवन आदर्शों पर चर्चा की। सांस्कृतिक संध्या में सुरेन्द्र भारती व मनीष राज के बीच शानदार बिरहा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रमाकान्त राम, राकेश रंजन पाठक, मोहन कुमार, रमेश चन्द्र, राधेश्याम सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, नौशाद अली, दिलशाद अली, संजय ठाकुर, अरविन्द सिंह, गोविन्द सिंह, सी एम सीस्टर, धर्मेन्द्र पांडेय, मनोज साह, सुमेर राम, राजेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश साह, डा. शशि कुमार, स्वामीनाथ सिंह, संतोष माली, अनिल पांडेय, संजय राय, विजय कुमार, राहुल कुमार आदि ने हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों का स्वागत शिक्षक हरेन्द्र कुमार ने किया। उनका सहयोग विपिन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here