विशेश्वर ओझा हत्याकांड में तीन सूटर गिरफ्तार

0
2390

बक्सर खबर : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में शामिल यूपी के तीन शूटरों को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया किया है। इनके पास से  तीन रेगुलर रायफल, 65 कारतूस व दो खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा एक काले रंग की पैशन-प्रो बाइक व तीन मोबाइल सेट भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को शाहपुर थाना के बरीसवन बधार से पकड़ा जा सका है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में यूपी के बैरिया (बलिया) थाना अन्तर्गत नवरंगा गांव निवासी बबलू ठाकुर उर्फ विनय ठाकुर, श्याम बिहारी ठाकुर (दोनों सगे भाई) व विनोद ठाकुर शामिल हैं। एसपी  के अनुसार घटना के दौरान भाजपा नेता पर हमले में ये तीनों आरोपी शामिल थे। बरामद हथियारों का भी प्रयोग किया गया था। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में विशेश्वर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन सभी के खिलाफ पूर्व से यूपी के बलिया व बैरिया में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कांड में वांछित इनामी भाइयों हरेश मिश्रा व ब्रजेश मिश्रा के बारे में भी कई अहम जानकारियां हासिल की है। एसपी  ने  कहा कि मिश्रा बंधुओं को भगाने में भी इन सभी ने मदद की थी।

तीन रायफलों में एक प्रतिबंधित, बरामद गोलियों में .315 बोर की सर्वाधिक
बक्सर : पुलिस अधीक्षक ने बक्सर खबर को बताया कि  वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रशिक्षु आईपीएस दयाशंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से बरीसवन इलाके में रेड कर  पैशन-प्रो बाइक पर सवार दो सहोदर भाइयों समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा। दबोचे गये आरोपियों के पास से ..315 बोर का दो रायफल, .318 बोर का एक रायफल,.315 बोर के 50 कारतूस, .318 बोर के 15 कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया गया। तीनों रायफल रेगुलर है। लेकिन .318 का रायफल का लाइसेंस पब्लिक के लिए प्रतिबंधित है। तीनों रायफलें कहीं से चुरायी गई प्रतीत हो रही है। इनका इस्तेमाल हत्या में किया गया है। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here