लेकर भाग रहा था लड़की, ग्रामीणों करायी शादी

0
5795

बक्सर खबर: सिकरौल गांव के भावनाथ ब्रह्रम बाबा मंदिर में मंगलवार को भारी मजमा लगा था। पूछने पर पता चला कि यहां प्रेमी जोड़े की शादी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लड़का इस युवती से प्रेम करता था। जिसे लेकर वह सोमवार को बाइक से दोपहर में गांव से भाग गया। आरती कुमारी सिकरौल निवासी भगवान साह की पुत्री है। घर वालों को जब यह बात पता चली तो उसकी तलाश में निकले। इन दोनों को इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास मुफस्सिल थाने के सहयोग से पकड़ा गया। दोनों को सिकरौल थाने लाया गया। जांच में पता चला कि युवक बैजनाथ केशरी उपनाम मुखिया केशरी इटाढ़ी थाना के बगही गांव निवासी जितेन्द्र केशरी का पुत्र है। दोनों ने सबके सामने कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं। मामला उलक्षता देख पुलिस ने आस-पास के लोगों को बुलाया। बात शादी तक पहुंच गयी। पूर्व मुखिया बैजनाथ सिंह, सरपंच शिवपरसन सिंह आदि ने इसमें मध्यस्तता की। दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी हो गए। स्वजातीय होने के कारण किसी ने इसका विरोध भी नहीं किया। अगले दिन मंगलवार को शादी की तिथि रखी गयी। पूरे गांव के लिए जमा हुए और इन दोनों की शादी करायी जा रही है। मौके पर मौजूद अवर निरीक्षक महेश ने कहा यह शादी ग्रामीणों की पहल पर हो रही है। दुल्हा बने बैजनाथ केशरी ने बताया कि पिछले वर्ष हम दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। वहीं से आपसी प्रेम बढ़ा। हम लोग इस शादी से खुश हैं। गांव के लोग भी इससे काफी खुश दिखे। उन लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ। लड़की बहुत ही अच्छे घर में चली गयी। लड़का बाहर रहकर कमाता है। जबकि लड़की वाले बहुत ही सामान्य परिवार के हैं।

1 COMMENT

  1. You don’t know the law, not to disclose the pictures of any one like this in public domain. I appreciate your affort, It is related to privacy of some one . next time you will be careful. You are the responsibal people. I am writing this because i am regular follow your posts.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here