लाठीचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का फूंका पुतला

0
1227

बक्सर ख्बरः शनिवार को डुमरांव प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री अशोक चैधरी का पुतला फूंका। पुतला दहन पटना में प्रदर्शनकारी शिक्षकों की पुलिस द्वारा की गई बर्बर पिटाई के खिलाफ था। प्रखंड संसाधन केन्द्र से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के पुतले के साथ जुलूश की शक्ल में निकले शिक्षकों ने नगर का भ्रमण करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रखंड कार्यालय पहुंच पुतला फूंका। इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन देने का निर्णय माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा पहले ही दिया जा चुका है।

बावजूद सूबे के तानाशाह मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। न ही राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि गुरूवार को राजधानी पटना में अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले शिक्षकों को सरकार के इसारे पर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। इससे जाहिर होता है कि राज्य सरकार कितनी निरंकुश है। नियोजित शिक्षकों ने कहा कि अब आंदोलन का बिगुल बज चुका है। सरकार के बल प्रयोग के आगे नियोजित शिक्षक झुकेंगे नहीं। राज्यकर्मी का दर्जा व समान काम का समान वेतन लेकर रहेंगे। इस दौरान उपेन्द्र पाठक, नवनीत श्रीवास्तव, जितेन्द्र ठाकुर, अनिता यादव, दीपक कुमार, पूर्णानंद मिश्र, धीरज पांडेय, प्रियंबदा, रजनीकांत दूबे, राजू केशरी, संजय कुमार, मनोज मिश्र समेत सैकड़ो की संख्या मेें शिक्षक थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here