रात साढे बारह बजे आएगी स्पेशल ट्रेन, डीएम मौजूद

0
2757

बक्सर खबर : इंदौर-पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना ने पूरे सिस्टम को हिला दिया। सर्वाधिक प्रभाव दानापुर रेल मंडल पर पड़ा। कई प्रमुख ट्रेनों का रुट बदल गया। डाउन में जाने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटो लेट हो गयी। जिसकी वजह से यात्री पूरे दिन हलकान रहे। इस बीच सूचना आयी कि कानपुर से स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चली है। जिसमें इधर के लोगों को रवाना किया गया है। इसके कुछ देर बाद ही स्टेशन पर जिला प्रशासन की तरफ से सहायता केन्द्र खोल दिया गया। आगमन के संभावित प्लेटफार्म एक पर डीएम रमण कुमार स्वयं डट गए। उनके होने की वजह से मातहत अधिकारी व रेडक्रास सोसाइटी के लोग भी आ जमे। चिकित्सकों की टीम बुला ली गयी। बाहर एंबुलेंस भी तैनात कर दी गयी। एसडीओ गौतम कुमार, ओएसडी व सदर बीडीओ मनोज कुमार तत्परता से काम में लगे हुए हैं। रेडक्रास के वरिष्ठ सदस्य सुरेश अग्रवाल, सचिव श्रवण तिवारी व अन्य सदस्य मौके पर विराजमान थे। पूछने पर सदर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया रात साढ़े बारह बजे के लगभग यात्रियों को लिए ट्रेन बक्सर से गुजरेगी। हम सभी यात्रियों की मदद के लिए तैयार हैं।

ट्रेनाें के लेट होने से परेशान यात्री
ट्रेनाें के लेट होने से परेशान यात्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here