रात दो बजे तक सेवा कार्य में जुटे रहे बक्सर के युवा व अधिकारी

0
2445

बक्सर खबर : मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अपने नगर के लोग ऐसे मौकों पर किसी से पीछे नहीं रहते। इसका परिचय जिले के युवाओं अधिकारियों ने दिया। कानपुर में हुई रेल दुर्घटना के बाद वहां से स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर चली थी। जो रविवार की रात १: ४० में बक्सर पहुंची। पहले से मौके पर डीएम व अन्य अधिकारी दल-बल के साथ उपस्थित थे। रेडक्रास की टीम भी राहत सामग्री व फूड पैकेट के साथ वहां मौजूद थी। ट्रेन पहुंची तो कोई भी यात्री यहां नहीं उतरा। जो बक्सर अथवा बलियां का हो।

यात्रियों का हाल पूछते डीएम रमण कुमार
यात्रियों का हाल पूछते डीएम रमण कुमार

यह देख सभी वोलेंटियर ट्रेन में दाखिल हो गए। स्वयं डीएम रमण कुमार सबसे आगे-आगे पैकेट लिए दौड़ गए। अगला यह भूल गया वह डीएम है। लोगों से पूछने लगे। आपको किसी चीज की जरुरत। कोई घायल तो नहीं। कुछ चोटिल लोग मिले। जिन्हें टीटी का इंजेक्शन दिया गया। जिन्होंने पैर में चोट की शिकायत की। उन्हें जरुरी दवाएं और गर्म पट्टी उपलब्ध करायी गयी। बच्चों के लिए दूध, पीने का पानी, नास्ते का पैकेट भी उन्हें थमाया गया। जिसमें बिस्कुट व ब्रेड आदि थे। इसमें डीडीसी मोबीन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार, ओएसडी तौकीर अकरम, बीडीओ मनोज कुमार वहां दिखे।

मदद को पहुंचे रोटरी के सदस्य
मदद को पहुंचे रोटरी के सदस्य

रेडक्रास व रोटरी ने दिखाया जोश
बक्सर : मदद के इस कार्य में रेडक्रास व रोटरी क्लब के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया। जिसके पास मदद का जो सामान था। वह लेकर पहुंच गया। रेडक्रास के पूर्व सचिव दिनेश जायसवाल, वर्तमान सचिव श्रवण तिवारी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश अग्रवाल, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रहे अखौरी पंकज, सत्येन्द्र सिंह, राजऋषी राय आदि वहां मौजूद थे।

राहत पैकेट बनाने में जुटे शहर के युवा
राहत पैकेट बनाने में जुटे शहर के युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here