राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव

0
309

बक्सर खबरः राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के तीसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर सोेमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह, मुख्य पार्षद मोहन मिश्र एवं डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह ने कहा कि पुस्तक के ज्ञान के अलावे बच्चों में संस्कार की शिक्षा बहुत जरूरी है। अच्छे संगति का असर बच्चों पर साकारात्मक पड़ता है। देश के उज्जवल भविष्य के लिये हमारे बच्चें बहुत ही कीमती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा उचे ख्वाब दिखाना चाहिए तथा उसके संस्कार को अच्छा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन का पाठ बच्चों को जरूर पढ़ाना चाहिए। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। नृत्य, गीत, नाटक, कविता, स्वागत गीत व कव्वाली की प्रस्तुति के लिये पुरस्कृत किया गया। विजयी छात्रों को विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन व ब्रह्मा ठाकुर ने पुरस्कार प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डेविस फिलिप ने किया। मौके पर सैकड़ो अभिभावक व गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here