रमेश सिंह को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

0
279

बक्सर खबरः हैविवेट सेंटर नई दिल्ली द्वारा शिक्षा गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य के लिए डुमरांव के शिक्षाविद् सह संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के डायरेक्टर रमेश सिंह को दिया गया। सम्मान पा कर दिल्ली से लौटे रमेश सिंह ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त मंें तथा कम पैसो में तकनीकी व हाईटेक शिक्षा देने के लिए वे कृतसंकल्पित है तथा इसी मिशन पर वे आगे बढ़ रहे है। ताकि पैसे के अभाव में किसी गरीब के बेटे की नैसर्गिक प्रतिभा दब न जाए। यही मेरा प्रयास है और रहेगा। श्री सिंह ने बताया कि यह सम्मान पाने वाले वे सूबे बिहार के इकलौते शिक्षाविद है। ज्ञात हो रमेश सिंह पिछले 15 सालों से डुमरांव, शाहपुर, के अलावे आस-पास के क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के माध्यम से शिक्षा का अलख जगा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here