मोदी सरकार ने जगायी युवाओं में स्वरोजगार की रूचीः शिवांग

0
388

बक्सर खबरः पिछले कुछ महीनों से युवाओं में स्वरोजगार की रूची बढ़ी है। जो हमारे जिले के लिए काफी सूखद है। इससे काफी हद तक बेरोजगारी में कमी आयेगी। उक्त बातें युवा भाजपा नेता शिवांग विजय सिंह ने शुक्रवार को  नया भोजपुर में शिवम् इण्टरप्राइजेज के उद्घाटन में कही। शिवांग ने कहा कि मैं स्वयं पिछले बीस माह में डुमरांव में सौ से अधिक दुकानों का उद्घाटन कर चुका हूं। हमारा समाज समय के साथ बदल रहा है। आज के युवा नौकरी के तरफ कम बिजनेस में ज्यादा रूची ले रहे है। नौकरी एक पीढ़ी को सवांरती है। जबकि बिजनेस कई पीढ़ीयों को रोजगार देता है। इसके पूर्व युवराज चन्द्र विजय सिंह और शिवांग विजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। युवराज ने कहा कि मोदी सरकार के स्कील इंडिया और मेक इडिया जैसे योजनाओं से युवाओं में स्वरोजगार को ले विश्वास जगा है । इसके लिए वातावरण भी अनुकुल है। उन्होंने भाजपा सिमरी प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय की सराहना की जो कि अपने परिवार के युवक को स्वरोजगार के फैसले पर साथ दिया। इस मौके भाजपा नेता नर्वदेश्वर तिवारी, अनु तिवारी, अशोक तिवारी, गुड्डु गंुजन पाण्डेय, मुन्ना कुवंर, मुन्ना ओझा, रवि कांत दुबे, राजबंश सिंह, टुनटुन तिवारी, अशोक प्रधान, कन्हैया दुबे सहित दर्जनों लोग उपिस्थत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here