मारपीट में अधेड़ की हत्या, दस नामजद

0
1944

बक्सर खबर : संपति का लोभ जो न कराए। दो भाई मंगलवार की दोपहर आपस में भीड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सूख विलास चौबे को इतना मारा की। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना औद्योगिक थाना के बेलाउर गांव में घटी। सूख विलास (55) अपने दरवाजे पर बैठे थे। उनके भाई हीरा लाल चौबे वे उनके परिजन आकर भीड़ गए। बात मारपीट तक पहुंच गयी। जमकर लाठी चली। दोनों पक्ष से संघर्ष हुआ। गंभीर रुप से घायल सूख विलास को परिजन लेकर सदर अस्पताल भागे। उपचार के दौरान अपराह्न साढ़े तीन बजे मृत्यु हो गयी। अस्पताल की सूचना पर नगर थाने की टीम वहां पहुंची। आक्रोश न भड़के इससे पहले ही पुलिस ने मामला संभाल लिया। घटना के बाबत औद्योगिक पुलिस से पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। अलबत्ता दूसरे पक्ष के द्वारा पहले ही औद्योगिक थाने में मारपीट की तहरीर दे दी गयी थी। दोबारा पूछने पर औद्योगिक पुलिस ने कहा कि इन दोनों परिवारों के बीच संपति का पुराना विवाद है। वहीं दूसरी तरफ नगर कोतवाल राघव दयाल ने बताया कि मृतक चौबे के पुत्र अरविंद चौबे ने हीरा लाल चौबे समेत दस लोगों के खिलाफ फर्द बयान दिया है। जिसे संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here