मचा हड़कंपः गोदाम से कालाबाजारी के लिए जा रहा चावल जप्त

0
1737

बक्सर खबरः खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम से कालाबाजारी के लिए जा रहा गेहूं जप्त किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति की है। गुप्त सूचना के अधार पर मंगलवार देर रात सदर एसडीओ गौतम कुमार बजार समिति पहुंचे जहां खाद्य आपुर्ति विभाग का कार्यालय सह गोदाम है। वहां पहुचे तो देखा कि एक ब्लेरो और एक पिकप में बोरे भरा है। जांच में पता चला कि अरवा चावल के 56 पैकेट है। इसके बाद इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी।

जिसके बाद थानाध्यक्ष राघव दयाल ने पहुंच कर पिकप और चावल जप्त किया। राघव ने बताया कि सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के प्रवीण कुमार सिन्हा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक लाल बाबू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में बताया कि यह चावल श्रीराम कृत ठाकुर धनसोई थाना क्षेत्र के ओड़ा निवासी का है। जो की पीडीएस दुकानदार है। हमे चावल लाने के लिए भेजे थे। ज्ञात हो कि गांव-गांव में पीडीएस राशन दुकानदारों के पास स्वंय विभाग पहुंचा है। इस घटना के बाद चर्चा का बजार गर्म है कि सब अधिकारियों के मिलीभगत से हो रही है। वही विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here