बिहार में हुई थी सिपाही की हत्या व राइफल लूट

0
1182

बक्सर खबर : तेरह मई की वह काली रात। डीएमयू सवारी गाड़ी में तैनात यूपी रेल पुलिस के दो जवान। अभिषेक सिंह व नंदलाल यादव को अपराधियों ने चौसा और कमरपुर-पवनी हाल्ट के बीच अपना निशाना बनाया। अभिषेक की हत्या हो गयी, नंदलाल जख्मी हालत में यहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुई थी। अपराधी सिपाहियों की इनसास राइफल लूट ले गए थे। तब रेल पुलिस बक्सर ने इसका एफआइआर दर्ज किया और अगले दिन उसे मुगलसराय रेल थाने को भेज दिया। उनका कहना था कि अपराधी यूपी में चढ़े और घटना को अंजाम दे वहीं उतर भागे। पिछले दो माह की जांच में यह बात सामने खुलकर सामने आयी है कि राइफल की लूट चौसा – कमरपुर हाल्ट के बीच हुई थी। अभिषेक की हत्या ट्रेन में हो गयी थी। यहां की पुलिस ने एफआइआर दर्ज की पर उसे जीरो-जीरो करार दे यूपी भेज दिया। अब यूपी पुलिस ने वह मुकदमा वापस भेज दिया है। इतना ही नहीं तथ्य भी खोलकर रख दिया है। संतोष पासवान ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पूछने पर पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि एफआइआर लौट आया है। इसकी सूचना मिली है। यहां की पुलिस संतोष पासवान की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here