बच्चा चोरी मामले में संदिग्ध महिला का जारी हुआ स्केच

0
535

बक्सर खबर : सदर अस्पताल से पिछले दिनों नवजात की चोरी मामले में पुलिस संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। पीडि़त महिला सरस्वती देवी के बयान के आधार पर उसका संभावित स्केच जारी किया गया है। जो स्वास्थ्य कर्मी बनकर बच्चे को जांच के लिए ले गयी। जब वह नहीं लौटी तो पता चला कि बच्चा चोरी हो गया। सदर अस्पताल में इस तरह की हुई घटना ने सबको हतप्रभ कर दिया। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा पूरे जिला प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है। हेल्थ मैनेजर हटाए जा चुके हैं। प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रहा है। पुलिस अलग परेशान हैं। कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिल रहा। थाना कांड संख्या 188 .16 में बच्चे की मां सरस्वती देवी और सास के बताए हुलिया के आधार पर संदिग्ध महिला का स्कैच जारी किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पटना आर्ट कालेज से एक्सपर्ट युवक को बुलाकर यह तस्वीर बनवाई है। जिसे सदर अस्पताल में चस्पाया गया है। इस तरह की महिला को देखने वाले सज्जन नगर थाना के सरकारी फोन 9431822335 पर सूचना दे सकते हैं।

अस्पताल प्रबंधन का पुतला जलाते बक्सर की आवाज संगठन के सदस्य
अस्पताल प्रबंधन का पुतला जलाते बक्सर की आवाज संगठन के सदस्य

विरोध करने वालों ने जलाया पुतला 

बक्सर : बच्चा चोरी मामले में प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा रहे बक्सर की आवाज संगठन ने सोमवार को सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर अस्पताल प्रशासन का पुतला जलाया। संगठन के सक्रिय सदस्य रामाशंकर ने बताया कि हमारा विरोध पूरे अस्पताल प्रशासन के खिलाफ है। रविवार को भी इस संगठन ने आवाज उठाते हुए शहर में प्रदर्शन किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here