पड़री में स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुये छात्र-छात्राएं

0
834

बक्सर खबर: गांव-गिरान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पड़री पंचायत के मुखिया ने एक अनुठा कार्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया। सोमवार को झंडातोलन के इस बर्ष मैट्रिक और इंटर के प्रथम उर्तीण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया उर्मीला देवी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अभिभावकों का विश्वास उठ रहा है। सरकारी स्कुल के बजाय निजी विद्यालय में भेज रहे है। इसके लिए सरकार, शिक्षक व अभिभावक सभी दोषी है। बच्चे दोपहर में टियूशन पड़ने जाते और अभिभावक मंजूरी देते है। बल्कि उन्हें सुबह और शाम कोंचिंग भेजें। वही समाजिक कार्यकर्ता सरोज तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे पंचायत के बच्चे ज्यादा से ज्यादा उर्तीण हो। इस बार बक्सर में मैट्रिक का रिजल्ट 23.29 फिसदी आया था। परन्तु हमारा इस कार्यक्रम के जरिये प्रयास है कि हमारे पंचायत का रिजल्ट 95 फिसदी से भी अधिक हो। 2017 में यह होकर रहेगा। नीतीश तिवारी, अमन तिवारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, रेखा कुमारी, सीमा, नीशा, जूही, रूवी, श्रुती, सहित 24 छात्र-छात्राओं को दसवीं में प्रथम श्रेणी से उर्तीण होने पर सम्मानित किया गया। वही 12वीं में प्रथम श्रेणी में उर्तीण 4 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें रोहित कुमार,बीजू कुमार मिश्रा, दीपक कुमार तिवारी, प्रिति कुमारी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here