प्राथमिकी व मध्य विद्यालयों में होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा

0
709

बक्सर खबर : सरकारी स्कूलों में लंबे अंतराल के बाद परीक्षा होने जा रही है। शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए मूल्यांकन की तैयारी की गयी है। प्रत्येक माह परीक्षा ली जाएगी। लेकिन, अर्द्धवार्षिक वार्षिक और वार्षिक परीक्षा का के लिए प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। उत्तर पुस्तिका भी मिलेगी। फिलहाल अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। जो 26 अक्टूबर से दो पालियों में प्रारंभ होगी। 26 को प्रथम पाली में हिन्दी अथवा उर्दू, दूसरी पाली में गणित। 27 को प्रथम पाली में विज्ञान, दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन, 28 को प्रथम पाली में अंग्रेजी, दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी। यह समय सारणी प्राथमिक व माध्यमिक दोनों विद्यालयों पर संयुक्त रुप से लागू होगी। शिक्षा विभाग के अनुसार वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। जिसका मूल्यांकन विद्यालय में नहीं संकुल स्तर पर होगा। प्रत्येक पाली की अवधी दो घंटे की होगी। पहली पाली सुबह दस से दोपहर बारह बजे,  दूसरी पाली दोपहर डेढ बजे से अपराह़़न साढे तीन बजे तक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here