प्रशासन का फरमान, बारह को कर लें दुर्गा पूजा का विसर्जन

0
2375

बक्सर खबर : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक संपन्न हुयी। शहर की सभी तीस पूजा समितियों को इसके लिए बुलावा भेजा गया था। इसके अलावा तेरह मुस्लिम अखाड़ों के लोग भी इसमें शामिल हुए। सभी को बताया गया। पर्व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसी में आनंद है। इसके लिए जरुरी है कि सरकारी नियमों का पालन किया जाए। जिससे शहर के लोगों को असुविधा न हो। सजावट में इस बात का ध्यान रखा जाए कि मुख्य सड़कों के किनारे लाइट लगे। साथ ही उसकी उचाई का ध्यान रखा जाए। जिससे आवागमन बाधित नहीं हो। माइक का प्रयोग हो तो उसकी ध्वनी कर्ण प्रिय रहे। ज्यादा शोर करने पर माइक अथवा डीजे बंद करा दिया जाएगा। साथ ही रात दस बजे के बाद उसे बंद करना होगा। पूजा के बाद विसर्जन की बारी आती है। इसमें खास सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि विसर्जन की तिथि 12 तारीख है। उसी दिन मुहर्रम का जुलूस निकलना है। अत: बारह तारीख को अहले सुबह से विसर्जन का कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। यह कार्य हर हाल में अपराह़़न चार बजे से पहले पूरा कर लिया जाए। क्योंकि शाम छह बजे से शहर में  मुहर्रम का जुलूस अथवा ताजिया निकलेगी। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। इसकी जानकारी सदर एसडीओ गौतम कुमार ने दी। बैठक में शहर के कई वार्ड सदस्यों के अलावा डीडीसी मोबीन अली अंसारी, एडीएम, एसडीओ गौतम  कुमार, डीएसपी शैशव यादव, नगर कोतवाल राघव दयाल समेत कई महकमों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी ने मिलकर भारतीय शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौन रख श्रद्धांजलि देते लोग
मौन रख श्रद्धांजलि देते लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here