पूर्व सरपंच ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

0
854

बक्सर खबर : महज एक डिसमिल जमीन खातिर घर की लड़कियों सहित महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दबंगों का कहर इतना हावी हुआ कि पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाते हुए असहाय परिजनों ने लोक शिकायत निवारण केन्द्र में मामले को पहुंचाया। यहां दबंगों द्वारा पिटाई के बाद टूटे दांत ने दरोगा को कठघरे में खडा़ कर दिया। मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है। उक्त गांव निवासी डिग्री प्रसाद गुप्ता ने अपनी पत्नी निर्मला देवी के नाम से एक डिसमिल जमीन खरीदा था। उसी प्लॉट के शेष एक डिसमिल हिस्सा पूर्व सरपंच जितेन्द्र गुप्ता ने खरीद लिया। जितेन्द्र ने निर्मला की जमीन को सरकारी बता कब्जा जमाना चाहा। इस जमीन की सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन इस पूरे प्रकरण में न्याय के लिए एक जिम्मेवार प्रतिनिधि तथा पुलिस की भूमिका ने मानवता को शर्मसार कर दिया। महिलाओं को दौडा़-दौड़ा़ कर पीटा गया। तमाशबीन भीड़ वीडियो क्लीप बनाने में व्यस्त रही। डिग्री प्रसाद गुप्ता को घर में बंधक बनाकर पीटा गया। जहां उसके दात टुट गए, वह लहूलुहान हो गया। उसका टुटा दांत अब बीडीओ, पुलिस और पूर्व सरपंच के लिए गले की फांस बन गया। ब्रह्मपुर थाना के दरोगा बाबु बबन राम आए और उचित कार्रवाई की जगह मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगे। पुलिस से बार-बार गुहार के बाद जब निर्मला को न्याय नहीं मिला तो उसने लोक शिकायत पदाधिकारी डुमरांव का दरवाजा खटखटाया तथा साक्ष्य के रूप में मारपीट का वो वीडियो प्रस्तुत किया। इस मामले में लोक शिकायत पदाधिकारी ने दरोगा बाबु की जमकर खिचाई की। फिलहाल इसको लेकर पुलिस महकमे में दबी जुबान चर्चा होने लगी है। यह घटना दिसंबर माह की है। सोमवार को इसकी सुनवाई डुमरांव में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here