पुलिस का खुलासा- मिलु की हत्या में शामिल था आजाद पासवान

0
1255

‌‌‌बक्सर खबर : नक्सली गतिविधियों में शामिल आजाद पासवान सोमवार को जेल भेज दिया गया। उससे हुई पूछताछ में यह पता यह बात खुलकर सामने आयी है कि वह बसपा नेता मिलु चौधरी की हत्या में शामिल था। इतना ही नहीं उसी के इशोर पर सिकरौल निवासी रामाश्रय यादव की हत्या हुई थी। इन मामलों में उसकी संलिप्तता के सुराग आरा में पिछले दिनों गिरफ्तार राजकुमार राम व ब्रजेश पासवान के बयान से हुआ था। जिन्हें पूछताछ के लिए आरा से बक्सर भी लाया गया था। इन दोनों ने ही चौधरी पर गोली चलायी थी। हत्या की योजना बनाने के लिए इन लोगों ने यूपी के प्रतापगढ़ और मउ में बैठक की थी। हमले से पहले वे सभी आरा के चरपोखरी में मिले थे। जहां के रहने वाला ब्रजेश पासवान है। डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने पीसी में बताया कि आजाद पासवान दो लोगों के साथ बीती रात बाइक से बक्सर की तरफ जा रहा था। उसे डुमरांव के विष्णु मंदिर के पास गिरफ्तार किया गया। उस वक्त बाइक पर अजय महाजन मेदनीपुर व सत्येन्द्र कुमार यादव ग्राम मेदनीपुर, थाना दिनारा, जिला रोहताास भी सवार थे। उन्हें भी आजाद के साथ जेल भेज दिया गया है। पर इनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। इनके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जांच कें यह भी पता चला है कि आजाद उत्तर प्रदेश में भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में था। डीएसपी ने बताया कि इससे पहले आजाद इटाढ़ी में हुई राइफल लूट की घटना, लक्ष्मण तिवारी हत्या कांड में भी नामजद रहा है।

बरामद पिस्तौल व मोबाइल
बरामद पिस्तौल व मोबाइल

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here