पानी हुआ स्थिर, जिले के कई मार्ग बंद

0
3929

बक्सर खबर : बाढ़ से राहत मिलने की संभावना दिखने लगी है। सूचना के अनुसार पिछले चौबीस घंटे से गंगा जल का स्तर स्थिर है। उम्मीद जतायी जा रही है कि शनिवार से पानी कम होना प्रारंभ हो जाएगा। वाराणसी और गाजीपुर में पानी कम होना प्रारंभ नहीं हुआ है। जिसकी वजह से यहां भी जलस्तर ठहरा हुआ है। बाढ नियंत्रण विभाग के अनुसार फिलहाल जलस्तर 61/24 मीटर पर थमा है। इस बीच जिले के कई मुख्य मार्ग  पिछले पांच दिन से डूबे हुए हैं। जिसकी वजह से इन पर परिचालन रोक दिया गया है। प्रमुख मार्गों में चौसा-कोचस, चौसा-रामगढ़, भोजपुर-डुमरी मार्ग, डुमरी-चक्की मार्ग, ब्रह्मपुर-नैनीजोर मार्ग। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इटाढ़ी-धनसोई मार्ग पर खतिबा मोड़ के पानी चढ़ गया है। जिसकी वजह से उस पर भी बड़े वाहन नहीं चलने दिए जा रहे। आवागमन के लिए लोग ग्रामीण मार्गो से होकर आ जा रहे हैं। कोचस-चौसा मार्ग पर चौसा गोला के पास पानी चढ़ा हुआ है। बक्सर जाने वाले लोग सरेंजा सुक्रवलिया अथवा कुकुढ़ा मार्ग से होकर बक्सर आजा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here