पाठक नामा- केंद्रीय विवि के प्रवेश परीक्षा में धांधली

0
558

पाठक नामा(बक्‍सर खबर):  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा जो की देश की एकमात्र हिंदी विश्वविद्यालय है, में विगत दिनों पटना स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित एम. फिल./ पीएचडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप छात्रों ने लगाया है । छात्रों ने यह आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय से आये केंद्राधीक्षक और बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान के कर्मियों द्वारा कुछ विशेष छात्रों के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षकों के संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जब केंद्राधीक्षक से शिकायत दर्ज करानी चाही तो उन्होंने उग्र होकर परीक्षार्थियों को समय ख़त्म होने का हवाला देकर परीक्षा हॉल से बाहर करके दरवाजा अंदर से बंद कर लिया । इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि संदिग्ध छात्रों को केंद्र के अंदर ही रखा गया । वहां मौजूद कुछ परीक्षार्थियों द्वारा वर्धा स्थित परीक्षा नियंत्रक और विवि के क्लर्कों को फोन से धांधली की शिकायत की गयी । मामला केंद्रीय विवि और उच्च शिक्षा से जुड़ा होने के कारण मीडियाकर्मियों ने जब इस बाबत कुलसचिव से सम्पर्क साधा तो उन्होंने बताया कि वें छुट्टी में हैं तथा उन्हें ऐसी किसी प्रकार की शिकायत की जानकारी नहीं मिली है । उन्हें जब बताया गया कि एक छात्र (स्नेहाशीष वर्धन) द्वारा ईमेल से शिकायत दर्ज करायी गयी है तो उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उप कुलसचिव के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया । जांच टीम ने शिकायतकर्ता छात्र से ही ऐसे प्रश्नों की झड़ी लगा दी जिसका प्रमाणित दस्तावेज खुद विवि प्रशासन के पास उपलब्ध थी । मामला हाई प्रोफाइल एवं राष्ट्रीय बनता देख विवि प्रशासन की ओर से मामले को रफा-दफा करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है ।

पाठक- स्‍नेहाशिष वर्धन की कलम से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here