पांच सौ के नोट ने दी दस्तक, किल्लत बरकरार

0
1165

बक्सर खबर : पांच सौ रुपये के नए नोट ने बाजार में दस्तक दे दी है। बैंक आफ बड़ौदा द्वारा बुधवार को इसका भुगतान किया गया। कुछ जगह एटीएम से भी इसकी निकासी हुयी। आम लोगों की माने तो पांच सौ के नोट नहीं आने के कारण बाजार में रुपये की किल्लत देखने को मिल रही है। वहीं बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी रिजर्व बैंक से पांच सौ रुपये के नोट मिल नहीं रहे। जिसके कारण किल्लत बरकरार है। बुधवार को बैंक आफ बड़ौदा ने नोट बांटे तो जरुर। शाखा बंद होते-होते वे खत्म हो गए। पांच सौ के नोट कब तक सर्व सुलभ हो जाएंगे? यह प्रश्न लीड बैंक मैनेजर जयंत चक्रवर्ती से किया गया। उन्होंने भारी मन से कहा। क्या कहा जाए, रिजर्व बैंक कब देगा। यह तो वही जाने। यह स्पष्ट किया कि एसबीआई और पीएनबी की शाखाओं में अभी यह नोट नहीं आए हैं। दो हजार और सौ के नोट से काम चलाया जा रहा है। जवाब से यह तय है कि फिलहाल पांच सौ रुपये के नोट के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here