पांचवे दिन 171 ने छोड़ी परीक्षा, छात्रा हुई बेहोश

0
2887

बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा में पांचवे दिन कुल 171 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार पहली पाली में 95 एवं दूसरी पाली में 76 ने हिस्सा नहीं लिया। पहली पाली में एक छात्रा डुमरांव में निष्कासित की गई। वहीं बक्सर के एसएस गर्ल हाई स्कूल में एक छात्रा बेहोश हो गई। जिसे अस्पताल लाने ले जाने के लिए केन्द्राधीक्षक प्रशासन के कंट्रोल रुम को फोन करते रहे। वहां से एंबुलेंस आने में डेढ़ घंटे का समय गुजर गया।

किसी तरह अभिभावकों ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रशासनिक तैयारी को लेकर खूब हौवा खड़ा किया गया है। यहां जांच वहां सख्ती। लेकिन इस बीच कहीं कोई गड़बड़ी हो जाए तो सबकी हवा गायब। यह नजारा एसएस गर्ल हाई स्कूल पुराना अस्पताल के पास देखने को मिला। शिक्षा पदाधिकारी की माने तो पहली पाली में कुल रसायन शास्त्र की परीक्षा थी। जिसमें 9719 को शामिल होना था। दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी। जिसमें 6832 को शामिल होना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here