पांचवा दिन- डुमरांव अनुमंडल के ताजा परिणाम

0
2545

बक्‍सर खबर (2जून): पांचवें दिन भी पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य डुमरांव अनुमंडल के दो केन्‍द्रों पर जारी रहा। शाम छह बजे तक के ताजा परिणाम निम्‍न हैं

सिमरी प्रखंड मुखिया पद के परिणाम

पैगंबरपुर- श्री कुमार उर्फ पपू ओझा -736, दूसरे स्‍थान पर दिनेश ओझा -716

डुमरी -आभा देवी-1474, दूसरे स्‍थान पर प्रेमसागर -1408

काजिपुर- अख्‍तर अली- 1222, दूसरे स्‍थान पर लाली खातुन- 1208

ढकाइच – परवतिया देवी- 879, दूसरे स्‍थान पर कुसुम देवी 852

कठार- ललन पासवान- 925, दूसरे स्‍थान पर पूर्णवासी पासवान-847

जिला परिषद सिमरी पूर्वी – कमलबास कुंवर(गायक)- 5490, दूसरे स्‍थान पर संतोष यादव- 4288

ब्रह्मपुर प्रखंड मुखिया पद के परिणाम

कांट- अलीहसन अंसारी- 1386, दूसरे स्‍थान पर फिरोज मंसुदिन -1083

पोखरहां- जितेन्‍द्र सिंह- 1879, दूसरे स्‍थान पर श्रीभगवान सिंह- 1444

एकरासी- फूल कुमारी देवी- 1356, दूसरे स्‍थान पर पिंकी कुमारी- 1176

बगेन-रंजीत कुमार सिंह( चौधरी): -1163, दूसरे स्‍थान पर चन्‍द्रशेखर सिंह-924

भदवर-सत्‍येन्‍द्र सिंह उर्फ पप्‍पू सिंह- 1723, दूसरे स्‍थान पर कन्‍हैया महतो- 1096

बराढ़ी- कुंती देवी ‘875, दूसरे स्‍थान पर कंचन देवी- 850

जिला परिषद- ब्रह्मपुर दक्षिणी – अनीता पाल- 6542, रागनी गुप्‍ता- 5220

नावानगर प्रखंड, मुखिया पद के परिणाम

परमानपुर- लक्ष्‍म‍ीनियां देवी- 1168, दूसरे स्‍थान पर  शिवलाल राम- 1106

बैना – विरेन्‍द्र चौधरी- 633, दूसरे स्‍थान पर अनिल कुमार सिंह – 466

मठियां – जयप्रकाश -1539, दूसरे स्‍थान पर फूलझरिया देवी- 1367

बरांव- मिथिला यादव- 2010, दूसरे स्‍थान पर संगिता देवी- 1050

सोनवर्षा –

डुमरांव प्रखंड, मुखिया पद के परिणाम 

नंदन- राजीव उर्फ बबलू पाठक- 675, दूसरे स्‍थान पर रामजी यादव- 606

अरियांव- पाली लोहार- 1629, दूसरे स्‍थान पर सद्दाम अंसारी- 1347

लाखनडीहरा- संतोष सिंह- 1501, दूसरे स्‍थान पर- मुखलाल महतो- 1401

कोरानसराय- चन्‍द्रावती देवी- 891, दूसरे स्‍थान पर कांती देवी- 777

डुमरांव पूर्वी जिला परिषद सीट से प्रीति कुमारी चुनाव जीत गयी हैं। उनके कुल मतों की पूरी जानकारी अभी ज्ञात नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here