पत्रकार लूट कांड में मिली सफलता एक गिरफ्तार, छापेमारी जारी

0
1743

बक्सर खबरः पत्रकार लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की शाम 63228 डाउन में जगजीवन हाल्ट से एक संदिग्ध युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी आरा जीआरपी प्रभारी सुर्य दयाल सिंह ने बक्सर खबर को दी। सिंह ने कहा कि युवक कि पहचान राहुल पासवान उर्फ रामानुज(19) चैकीपुर नाना के यहां रहता है। वह चारपोखरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में रामानुज ने बताया कि उसके चार और साथी है। जो पिछले दो माह से मोबाइल व बैग लूट की घटना को अंजाम देते है। आरोपी ने बताया कि अभी तक 12 से अधिक घटनाओं का अंजाम दिया है। आरोपी रामानुज के निशान देही पर उनके चारो साथियों के पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। परन्तु अभी तक सफलता नही मिली है। सिंह कहा पिछली घटनाए जीआरपी के संज्ञान में नही हैं। कोई आता भी है तो सीम के लिए मोबाइल चोरी का सनहा देकर चला जाता है। अलबत्ता पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

डुमरांव हिन्दुस्तान के पत्रकार अजय सिंह जो आरा के रहने वाले हैं। उनके साथ यह घटना सोमवार को हुई थी। उन्होनें अपने सैमसंग जे7 मोबाइल लूटने का मामला दर्ज कराया। जिसके गिरफ्तारी हुई। पत्रकार अजय सिंह ने बक्सर खबर को बताया कि पुलिस छिनतई की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश हमेशा करती है। शनिवार को भी जगजीवन हाल्ट पर दवा व्यवसायी राजकिशोर यादव के साथ घटना हुई। पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया। अगर उसी मामला में कार्रवाई हुई होती तो आज मेरे साथ क्या किसी और के साथ यह घटना नही घटती। मेरा मोबाइल मिलना उदेश्य नही है। मेरा उदेश्य है ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को इंसाफ मिल सके यही पत्रकारिता का धर्म होता है। पत्रकार अजय सिंह के साथ हुई इस घटना की बक्सर पत्रकार संघ निंदा की है। तथा बाकी के अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here