न करें एटीएम पर भरोसा, खा जाएंगे गच्चा

0
957

बक्सर खबर : अगर आप घर से निकलते वक्त एटीमए के भरोसे कहीं जा रहे हैं तो अपनी जेब टटोल लें। उसके कुछ रुपये हो तो ठिक, न हों तो जरुर डाल लें। अन्यथा अगर एटीएम के भरोसे कहीं जा रहे हैं तो आप गच्चा खा जाएंगे। क्योंकि जिले में चलने वाले एटीएम मशीन का शटर कब आपको कहां बंद मिले कहा नहीं जा सकता। यह नजारा डुमरांव स्टेशन के पास का है। यहां दो-दो बैंक अपनी मशीन लगाए हुए हैं। यह खुलते भी हैं पर बैंक की शाखा के साथ इनका शटर उठता और बंद भी हो जाता है। अक्सर स्टेशन के बाहर ऐसे लोग मिल जाते हैं। जो अपना गुस्सा इन मशीनों पर निकालते दिख जाते हैं। इनका संचालन करने वाले बैंक अधिकारी ग्राहकों के साथ बैंक को भी चूना लगा रहे हैं। जगह-जगह एटीएम संचालन के नाम पर खर्च का मोटा बील प्रबंधन को भेजा जा रहा है। गार्ड से लेकर बिजली और किराए पर अच्छी राशि खर्च हो रही है। लेकिन इनका जो लाभ ग्राहकों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जिले के एलडीएम जगन चक्रवर्ती से बक्सर खबर ने संपर्क किया। उन्होंने कहा शाखा से दूर स्थित एटीएम खुले रहने चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो संबंधित बैंकों से इसकी शिकायत की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here