नौकरी के नाम पर तेरह लाख की ठगी

0
1701

बक्सर खबर : जिले में ठगों का नया गिरोह सामने आया है। यहां के तीन युवाओं ने मिलकर दो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। फंसाया और तेरह लाख रुपये ले लिए। बावजूद इसके जब उन युवाओं को पता चला कि उन्हें चुना लगाया है तो भागे-भागे बक्सर पहुंचे। एसपी से मिले और अपना दुखड़ा सुनाया। भागलपुर निवासी कादीर अली के बयान पर मंगलवार को इटाढ़ी थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। कादीर ने बताया कि मुकेश यादव, संजय यादव ग्राम बकसड़ा, थाना इटाढ़ी, जय प्रकाश सिंह ग्राम तिवाय थाना राजपुर ने उनके तेरह लाख रुपये लिए हैं। इन तीनों ने मिलकर बैंक वे रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। उसके भाई सरफराज को इन लोगों ने कोलकत्ता में बंधन बैंक का पीओ बनाने का फर्जी लेटर थमा दिया। उसे ट्रेनिंग के लिए भी भेज दिया गया। दो माह के प्रशिक्षण में उसे पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। इधर इन सभी ने विभिन्न एकाउंट में कुल तेरह लाख रुपये जमा कराए। इतना ही नहीं पिछले दिनों इनमें एक फिर कादीर के गांव ग्राम नारायणपुर, थाना भवानीपुर जिला भागलपुर पहुंच गया। वे इनसे भीड़ गए। अब वे रुपये नहीं लौटा रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी है। जिससे पूरी कहानी पता की जा सके।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here