निर्विरोध निर्वाचित हुए बबन सिह, थम गया नामांकन

0
5465

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन करने का सिलसिला गुरुवार को समाप्त हो गया। अभी तक बक्सर नगर परिषद के कुल 34 वार्ड से 168 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। अपराह्न तीन बजे नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ वार्ड 23 के उम्मीदवार इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। इनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन नहीं किया। निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार के अनुसार प्रशासनिक रुप से अभी इनको निर्विरोध नहीं माना जाएगा। स्कूटनी के उपरांत जब नामांकन सही पाया जाएगा। उसके बाद वे निर्विरोध होंगे। इतना ही नहीं निर्वाचित घोषित होने का प्रमाण पत्र भी किसी उम्मीदवार को मतगणना के बाद ही प्राप्त होगा।

सर्वाधिक नामांकन हुए वार्ड 15 से
बक्सर : नप चुनाव के लिए इस बार कुल 168 उम्मीदवार मैदान में आए हैं। इनमें सर्वाधिक उम्मीदवार वार्ड संख्या 15 से हैं। यहां कुल 13 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। निर्वाचन के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 98 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 70 है। इनमें से सात महिला उम्मीदवार ऐसी हैं। जिन्होंने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है। तथा दो पुरुष उम्मीदवारों ने भी दो सेट में नामांकन किया है। इस तरह नामांकन पत्रों की कुल संख्या 177 हो जाती है। एसडीओ गौतम कुमार ने बताया वार्ड संख्या 23 से इकलौते उम्मीदवार होने की वजह वहां चुनाव नहीं होगा। शेष नामांकन पत्रों की जांच शुरु हो गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here