नमामि गंगे में होगा शहर के सात घाटों का कायाकल्प

0
746

‌‌‌बक्सर खबर : गंगा स्वच्छता के लिए चलाए जाने वाले नमामि गंगे अभियान का श्रीगणेश गुरुवार को होगा। केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे संयुक्त रुप से इसका शुभारंभ करेंगे। इसकी जानकारी बुधवार को सांसद ने दी। जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता आयोजित कर योजना के बारे में जानकारी दी गयी। रामरेखा घाट पर यह दोनों नेता गंगा आरती के साथ अपराह्न ग्यारह बजे इसकी शुरुआत करेंगे। पहले चरण में सात घाटों को शामिल किया गया है। श्मशान घाट, नाथ घाट, रामरेखा घाट, जहाज घाट, सती घाट, गोला घाट और रानी घाट इसमें शामिल है। इनके निर्माण और सौन्दर्यीकरण पर कुल 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा रास्ते, स्नान घर, प्रकाश आदि के लिए लगभग 27 करोड़ रुपये की दुसरी योजना का डीपीआर भी बन गया है। चौबे ने कहा कि इस पौराणिक नगरी के विकास के लिए जो सपना यहां के लोगों ने देखा है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने मीनी काशी के लिए जो वादा किया था। उसके पूरा होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर उनके साथ परशुराम चतुर्वेदी, ओमप्रकाश भुवन, हिमांशु चतुर्वेदी, नवीन राय आदि लोग उपस्थित रहे।

add raj priwar
add raj priwar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here