धान बेच खाली हुए किसान, अब प्रशासन के खड़े हुए कान

0
366

बक्सर खबर : जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने की आस लगाए किसान निराश हो चुके हैं। अस्सी प्रतिशत से ज्यादा किसान अपनी फसल व्यवसायियों के हाथों बेच चुके हैं। इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब प्रशासन जागा है। गुरुवार को यह मुद्दा जिला बीस सूत्री की बैठक में गूंजा। खरीद में जिम्मेवार एजेंसी ने बहुत ढि़लाई बरती है। यह बात सबने मानी है। लेकिन अब इसमें तेजी लायी जाए। यह बातें सरकारी हुक्मरानों ने समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। बैठक की अध्यक्षता मुनेश्वर चौधरी सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री कर रहे थे। विकास का सच सूनने के लिए सदर विधायक संजय तिवारी ब्रह्मपुर विधायक शंभु यादव व डीएम रमण कुमार भी मौजूद थे। हालाकि इसके लिए जिम्मेवार जितने पदाधिकारी हैं। उससे कम पैक्स के अध्यक्ष नहीं। जो अपने द्वारा बनाए गए विशेष वोटरों द्वारा चुन कर आए हैं। सूत्र बताते हैं कि अब धान खरीद से दोहरा मुनाफा कमाने का वक्त आ गया है। प्रशासन को अपना लक्ष्य पूरा करना है और व्यवसायियों को डंप माल बेचना है। सच भी है ताली एक साथ से नहीं बजती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here