दो हजार के नोट पहुंचे, पांच सौ की किल्लत

0
1213

बक्सर खबर : जिले में नए नोट की खेप पहुंच गयी है। शनिवार को स्टेट बैंक और पीएनबी की शाखाओं से इनका भुगतान शुरु हो जाएगा। बैंक अधिकारियों के अनुसार पांच सौ रुपये के नोट अभी भी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। जिसकी वजह से शनिवार को बैंकों से इनकी निकासी नहीं होगी। ग्राहकों ने शिकायत की। सरकारी निर्देश के बाद भी शुक्रवार को एटीएम बंद रहे। यह हाल इस लिए भी रहा क्यूं कि बैंक के पास नए नोट नहीं थे। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि एटीएम से निकासी में अगले दो दिनों तक समस्या बनी रहेगी। इस संबंध में पूछने पर एलडीएम जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि इनडोर एटीएम शुक्रवार को चालू कर दिए गए थे। सौ के नोट होने के कारण यह जल्द ही खाली हो गए। बैंक के दूर लगे एटीएम में प्राइवेट एजेंसी के लोग रुपये डालते हैं। जिसकी वजह से उनको चालू नहीं किया जा सका।

डाकघर को नहीं मिले रुपये
बक्सर : डाकघर में शनिवार को भी नए नोट की आपूर्ति नहीं होगी। सूचना के अनुसार स्टेट बैंक ने डाकघर को नए रुपये नहीं दिए हैं। जिसकी वजह से हंगामा मचा हुआ है। ग्राहकों  को डाकघर से रुपये क्यूं नहीं मिल रहे। पूछने पर डाकपाल महावीर उपाध्याय ने कहा बैंक से हमें नए नोट मिले ही नहीं। ऐसे में हम लोगों को रुपये कहां से दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here