दिनकर यादव की हत्या में शामिल ईनामिया नामजद अभियुक्त सोनू यादव पुलिस के सिकंजे में।

0
385

सैदपुर, ग़ाज़ीपुर। बीते वर्ष 25 नवंबर को थानाक्षेत्र के मीरपुर तिरवाह में चुनावी रंजिश में  हुई ग्राम प्रधान दिनकर यादव के हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। घटना में शामिल पांच हजार के ईनामिया नामजद अभियुक्त को रावल मोड के पास से भागने के प्रयास में पुलिस ने हल्की सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक मृतक प्रधान के करंडा थाना स्थित चकेरी गांव का श्यामसुन्दर उर्फ सोनू यादव है। घटना के बाद पुलिस ने उस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। सोमवार की रात करीब दस बजे वो रावल मोड़ के पास भागने की फिराक में खड़ा था इस बीच कोतवाल रामायण सिंह को सूचना मिली की सोनू  गांव से फरार होने के लिए रावल मोड़ के पास बस के इंतजार में खड़ा है। पुलिस टीम  के साथ पहुंचे कोतवाल को देख सोनू भागने लगा। कुछ दूर तक वो भागा  भी लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे वहीं पटक दिया और थाने ले आए जहां  संबंधित धारा में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों  के दौरान चकेरी ग्राम प्रधान दिनकर यादव को कार से सैदपुर आते समय उनके ही पटीदारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई द्वारा दो  लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन बाद में पुलिस विवेचना में दो से अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। घटना के आरोपी सोनू को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि दबिश दी जा रही जल्द ही मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हो जाएगी। पुलिस टीम में विनोद कुमार शर्मा व जय कन्नौजिया आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here