तीन बच्चे हुए मुक्त, बालश्रम कराने वालों पर गिरी गाज

0
954

बक्सर खबर : बालश्रम कर रहे तीन बच्चों को श्रम विभाग के धावा दल ने बुधवार को मुक्त कराया। इनके अभिभावकों के आने तक तीनों को बाल कल्याण समिति ने बाल गृह में रखने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी श्रम अधीक्षक रोहित कुमार ने बक्सर खबर को दी। श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने पहले इटाढ़ी रोड में धावा बोला। वहां जय मां वेल्डींग दुकान पर काम कर रहे आशीष शर्मा को मुक्त कराया गया। यह किशोर मित्रलोक कालोनी, थाना मुफस्सिल का रहने वाला है।

गोलंबर स्थित गंगा भोग स्वीट से राजरौशन साह व गुडडू साह को मुक्त कराया गया। यह दोनों किशोर बड़का सिंघनपुरा, थाना सिमरी के निवासी हैं। इन्हें उचित मुआवजा देने एवं इनसे श्रम करवाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सूत्रों ने बताया श्रम विभाग की टीम इन दिनों बुधवार को बक्सर अनुमंडल एवं शनिवार को डुमरांव अनुमंडल में छापामारी कर रही है। पिछले कुछ सप्ताह से लगातार यह अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here