कल होगी डुमरेजनी मां की वार्षिक पूजा, तैयारी पूरी

0
2701

बक्सर खबरः नगर देवी मां डुमरेजनी की वार्षिक पूजा आज होगी। वार्षिक पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पूजा समिति द्वारा धूम धाम से पूजा करने तथा मेला के आयोजन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा को मां डुमरेजनी का वार्षिक पूजा किया जाता है। इस मंदिर के साथ कई अनोखी मान्यताएं जुड़ी है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में डुमरांव घने जंगलो से घिरा था। तब कांव नदी के किनारे जंगल के बीच चेरो-खरवारो का कबीला था। जो लूटमार, बटमारी आदि करते थे तथा घने जंगल के बीच से गुजरने वाले राहगीरों सेे लूटमार करते थे। मां डुमरेजनी शादी के बाद अपने पति के साथ डोली पर बैठ इसी रास्ते अपने ससुराल जा रही थी। जब चेरो-खरवारों की नजर उनकी डोली पर पड़ी तो आभूषण तथा अस्मत लूटने की नियत से कबीला के लोगों ने उनकी डोली पर आक्रमण कर दिया। उनके पति चेरो-खरवारों से वीरता पूर्वक लड़ते हुए मारे गए। पति की मौत के बाद नागिन से फुफकारती मां डुमरेजनी डोली से निकली तथा चेरो- खरवार के कबीला के विनाश होने का श्राप दे वही पर शती हो गई। कहते है कि इस घटना के कुछ वर्ष के अंदर ही चेरो खरवारों का कबीला बावन दुअरियां बरबाद हो गया। कहना न होगा कि चेरों खरवारों का नाश हो गया। इस घटना के वर्षो बाद किसी नगरवासी को मां ने सपना दिखा मंदिर बनवाने को कहा। बात धीरे धीेर पूरे शहर में फैल गई तथा नगरवासियों ने मां का आदेश मान उस जगह पर मंदिर बनवाया। तबसे आज तक सावन पूर्णिमा को मां डुमरेजनी का वार्षिक पूजा काफी धूम धाम से होता है। हर नगरवासी इस पूजा में काफी श्रद्धा व उत्साह के साथ भाग लेता है।

1 COMMENT

  1. Aap se apil h ki mera ek problem h ki mei kailash auto Buxar se bike liya tha pulsar150 mei us bike ko Ranchi mei rakhta hu yeha pat service karne legya to pata chala ki bike mere naam se nhi h bike abhi jai bajrang ara ke Nam se show kar rha h.mujhe jo bill diya h wo jali bill diya h Buxar khana se mera aagarah h mera fb id dekhne ka cast kare wos par mei Sara details likh diya hu ek letter mei.. please help me..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here