डुमरांव व चक्की में सत्तर प्रतिशत मतदान दर्ज

0
591

बक्सर खबर : पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को डुमरांव व चक्की प्रखंड में मतदान हुआ। प्रशासनिक सूचना के अनुसार डुमरांव में 70. 22 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया । चक्की प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 68.79 रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कुल 59 लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए हिरासत में लिया गया था। वहीं दोनों प्रखंड़ों के निवार्ची अधिकारियों ने बताया कि चक्की में 57 बूथ बने थे। यहां 29942 मतदाता हैं। यहां की चार पंचायतों में कुल 122 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। डुमरांव प्रखंड में कुल 16 पंचायतें हैं। जिनमें 251 बूथ बने थे। यहां 1 लाख 24 हजार 779 मतदाताओ के सामने 997 उम्मीदवार थे। इन सभी के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here